राशन दुकान संचालकों ने डीएमओ से बारदाना राशि भुगतान की मांग,24 घंटे में भुगतान के लिए दिया आश्वासन

रायगढ़ ।शासकीय राशन दुकान विक्रेता संघ के द्वारा आज डीएमओ ऑफिस पहुंचकर डीएमओ मैडम से मुलाकात कर विगत 2024 – 25 के बारदाना भुगतान राशि के संबंध में चर्चा किया गया। विगत डेढ़ माह पूरा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डी एम ओ को राशन दुकान संचालकों द्वारा जमा बारदाना के भुगतान के लिए भुगतान किया जा चुका था परंतु विभाग की लापरवाही के कारण आज दिनांक तक भुगतान नहीं प्राप्त नहीं हुआ जिसके कारण राशन दुकानदारों में असंतोष व्याप्त था। जिसे लेकर विगत अलग-अलग माह में अलग-अलग राशन दुकानदारों के द्वारा बारदाना के राशि की मांग की जाती रही परंतु आज दिनांक तक प्राप्त नहीं होने के कारण सभी लोग आज सामूहिक रूप से शहर के राशन दुकान संचालक नियमों के एवं डी एम ओ मैडम से बारदाना के भुगतान के संबंध में चर्चा की जिसको लेकर मैडम के द्वारा सकारात्मक आश्वासन देते हुए अगले 24 घंटे के भीतर भुगतान करने की बात कही गई।
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा धान खरीदी के लिए बोरा राशन दुकानदारों से डीएमओ के माध्यम से किया जाता है जो कि पूरे वर्ष अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक किया जाता है जिसका भुगतान छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा डी एम ओ के माध्यम से किया जाता है। पूरे रायगढ़ जिले में 624 दुकानों से 14 लाख बारदाना जमा किया गया था।



