रायगढ़

रायगढ़ में नये साल की सुबह सर्किट हाउस रोड पर,डंपर की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत,आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर किया प्रदर्शन

रायगढ़ 1जनवरी 2026। रायगढ़ में नये साल के पहले ही दिन हुए एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें शहर के सर्किट हाउस रोड पर सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने बाईक सवार को इस कदर अपनी चपेट में चपेट में लिया कि उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान लोइंग निवासी केशव मेहर के रूप में हुई है ।

प्रतिबंध के बावजूद शहर के अंदर भारी वाहनों की एंट्री के परिणाम स्वरूप घटित इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों को आक्रोश भी फूट पड़ा और गुस्साये लोगों ने चक्काजाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
नये साल के पहले दिन गुरुवार की सुबह खुशहाली बिखरी हुई थी। हर कोई एक दूसरे को नये साल की बधाई दे रहे थे। शहर के सर्किट हाउस रोड में भी रोजाने की तरह काफी चहल पहल थी मगर इस बीच यहां नगर सेना प्रशिक्षण केन्द्र के ठीक सामने सड़क पर हुए हादसे के बाद माहौल गमगीन सा हो गया और मातम पसर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम लोइंग निवासी केशव मेहर उम्र 33 वर्ष वर्तमान में रायगढ़ में निवास करता था और काम करता था, गुरूवार की सुबह लगभग 11 बजे अपने निजी कार्य से बाइक पर सवार होकर उर्दना की ओर जा रहा था। जैसे ही वह नगर सेना प्रशिक्षण केन्द्र के पास पहुंचा उर्दना की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि केशव मेहर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि शहर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध होने के बावजूद डंपर का अंदर आना पुलिस और प्रशासन की बड़ी लापरवाही है। ऐसे में हादसों को रोकने के लिए भारी वाहनों पर सख्त लगाम लगाई जाए। लोगों ने इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने के साथ ही मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। ऐसे में खबर मिलते ही एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और लोगों की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए समस्या का समाधान किये जाने और मृतक परिवार को तत्कालीन सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये दिये जाने की बात कही जिसके बाद ही लोग शांत हुए। इधर, हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, इस घटना ने एक बार फिर से शहर की यातायात व्यवस्था और नो-एंट्री के नियमों के उल्लंघन पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button