रायगढ़ में 7 दिसम्बर 30 वां यादव शौर्य नृत्य मड़ई महोत्सव का आयोजन

रायगढ़ 6 दिसंबर। रायगढ़ के राम लीला मैदान में 7 दिसंबर को 30 वा यादव शौर्य नृत्य मड़ई महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में राउत नाचा की नौ पार्टी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। उकताशय की जानकारी यादव मड़ई महोत्सव समिति के संयोजक गणेश यादव ने आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा 7 स्तर के पुरस्कार दिए जाएंगे , जिसमें प्रथम पुरस्कार 15000 एवं शिल्ड , द्वितीय पुरस्कार 12000 एवं शिल्ड, तृतीय पुरस्कार 7000 एवं शिल्ड, चतुर्थ पुरस्कार 5000 एवं शिल्ड, पंचम पुरस्कार 3000 एवं शिल्ड, षष्टम 2000 एवं शिल्ड , सप्तम पुरस्कार 1100 रुपए एवं शिल्ड इसके अलावा प्रत्येक मंडली को 1000 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
7 दिसंबर को मड़ई महोत्सव रामलीला मैदान में संध्या 6 बजे से प्रारम्भ होगा । गणेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा मड़ई महोत्सव के आयोजन को कोई अनुदान नहीं दिया जाता है । जिसके कारण यह सांस्कृतिक परंपरा लगभग विलुप्त होने के कगार पर खड़ी है । और समाज द्वारा जन सहयोग से इस मड़ई महोत्सव की परंपरा को जीवंत रखने का प्रयास किया जा रहा है।



