रायगढ़
सेवा पखवाड़ा के तहत 21 सितंबर को नमो मैराथन की तैयारियों हेतु बैठक

रायगढ़ :-नगर निगम महापौर कक्ष में आगामी 21 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली “नमो मैराथन” की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभापति डिग्री लाल साहू , जिला भाजपा महामंत्री विकास केडिया, जिला उपाध्यक्ष विलीस गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी सुमित शर्मा सहित पार्षदगण, छाया पार्षद एवं पूर्व पार्षदों की मौजूदगी रही। कार्यकम प्रभारी सुमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया नमो मैराथन के तहत स्टेशन चौक से चक्रधर नगर चौक तक शहरवासी दौड़ लगायेंगे। मैराथन को सफल बनाने का संकल्प लेते हुए सभी की जिम्मेदारिया तय की गई। बैठक में समवेत स्वर शहरवासियों से अपील करते हुए कहा गया कि आगामी 21 सितम्बर को नमो मैराथन” का हिस्सा बनें और स्वस्थ, सशक्त भारत का संकल्प साकार करे।



