40 वें चक्रधर समारोह में देश के नामचीन कलाकार देंगे अपनी पस्तुति , आयोजन के पश्चात व्यय का ब्यौरा किया जाएगा पस्तुत : मयंक चतुर्वेदी कलेक्टर

रायगढ़ (26 अगस्त)। रायगढ़ के गौरवशाली संगीत ,कला ,संस्कृति की विरासत को अपने में समेटे 40 वें चक्रधर समारोह का आयोजन उसके गरिमा और परंपरा के अनुरूप किया जायेगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। दस दिवसीय सांगीतिक समारोह में इस साल देशभर के नामचीन और ख्यातिलब्ध कलाकारों के अलावा संगीत अकादमी के अवार्डी कलाकार भी पहली बार शिरकत करेंगे। इसके अतिरिक्त स्थानीय कलाकारों में भी इस आयोजन में मंच प्रदान किया जायेगा।
उक्ताशय की जानकारी कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने चक्रधर समारोह के आयोजन को लेकर आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष चक्रधर समारोह के आयोजन में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी और आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया जायेगा।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने पत्रकारों को बताया कि रायगढ़ में 40 वें चक्रधर समारोह के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। हर साल की तरह यह आयोजन अपनी गरिमा के अनुरूप रामलीला मैदान में किया जायेगा। इसके लिए न सिर्फ विशाल पंडाल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है बल्कि वहां तकरीबन 5 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था भी कर दी गई है। 40 वें चक्रधर समारोह का आगाज 27 अगस्त से होगा जिसमें पहले दिन समारोह का शुभारंभ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के करकमलों से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग और खेल एवं युवा विभाग के सहयोग से इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस साल भी रायगढ़ की गौरवशाली संगीत विरासत को अपने में समेटे इस दस दिवसीय सांगीतिक महोत्सव में देश के नामचीन और ख्यातिलब्ध कलाकारों के अलावा संगीत अकादमी के अवार्डी और पद्श्री कलाकार भी पहली बार यहां शिरकत करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि इस साल चक्रधर समारोह के आयोजन को लेकर पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। आयोजन के संपन्न होने के बाद आय और व्यय का पूरा ब्यौरा भी सभी के समक्ष पेश किया जायेगा।
कलेक्टर ने कहा कि चक्रधर समारोह रायगढ़ की विरासत है। लिहाजा पूरी गरिमा के अनुरूप ही इसका आयोजन किया जायेगा। उन्होंने आम जनता से भी इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि चक्रधर समारोह में बाहरी कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है। प्रत्येक दिन पहले स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उसके बाद बाहर से आये ख्यातिलब्ध कलाकार मंच को सुशोभित करेंगे।



