रायगढ़
सन्तान के दीर्घायु जीवन की कामना के साथ माताएं रखती हैं कमर छठ का व्रत

रायगढ़ 13अगस्त। भादो मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी के दिन माताएं अपने सन्तान के लंबे जीवन की कामना के साथ कमर छठ का व्रत रखा करती हैं ।यह व्रत अधिकतर छत्तीसगढ़ में रखा जाता है ।
कमर छठ को देखते हुए बाजार में इस व्रत में लगने वाली वस्तुओं की दुकानें लग गई हैं ।
कमरछठ के दिन माताएं छह तरह की भाजियां,पसहर चावल, काशी (कुश) के फूल, महुआ के पत्ते, धान की लाई ,भैंस का दूध, दही सहित अन्य पूजन सामाग्री भगवान शिव_महादेवा को अर्पित कर अपने संतान के दीर्घायु जीवन की कामना करती हैं।



