रायगढ़

रायगढ़ में श्याम मण्डल के जन्माष्टमी मेले का शुभारम्भ गोस्वामी गोविंद बाबा के सानिध्य में होगा,नई नई झांकिया होंगी आकर्षण का केंद्र

रायगढ़ 12 अगस्त ।आगामी 16 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाए जाने के लिए लिए श्री श्याम मंडल की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। उक्ताशय की जानकारी श्याम मण्डल के अध्यक्ष बजरंग लेन्धरा ने आज आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।

बजरंग लेन्धरा ने बताया
श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित किये जाने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का यह 27 वां साल होगा। लिहाजा इसके अनुरूप महोत्सव में भव्यता प्रदान की भी पूरी कोशिश की गई है। दर्शनार्थियों के लिए न सिर्फ नयनाभिराम स्वचलित झांकियां लगाई जा रही है तो वहीं सुरक्षा का भी खास इंतजाम रखा जा रहा है। इस साल भी श्री श्याम मंडल द्वारा 14 अगस्त से 18 अगस्त तक झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। खास बात ये है कि इस साल इस महोत्सव का शुभारंभ श्रीधाम वृंदावन के भागवताचार्य गोस्वामी गोविंद बाबा के करकमलों से होगा।
हर साल की तरह इस साल भी श्री श्याम मंडल रायगढ़ की ओर से भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में 14 से 18 अगस्त तक पांच दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 14 अगस्त को शाम चार बजे वृंदावन के गोविंद बाबा के करकमलों द्वारा किया जायेगा। महोत्सव के लिए श्याम बगीची परिसर में दस हजार वर्ग फुट में वाटरप्रूफ पंडाल बनाए गए हैं। जहां मनभावन स्वचालित झांकियां पंचमुखी गणेश जी, कृष्ण द्वारा माखन चोरी, अशोक वाटिका, वीर बर्बरीक द्वारा शीश दान, हनुमान जी का सूर्य भक्षण, गौरा गौरी पूजा, गोवर्धन पर्वत धारण, दिव्य कुंभ स्नान, जुरासिक पार्क, राम दरबार, होलिका दहन, गंगा जी का अवतरण,श् श्री कृष्ण द्वारा कंस वध, भगवान विष्णु जी की शेषशैय्या और विशेष आकर्षण ऑपरेशन सिंदूर की मनभावन झांकियां श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ लगाई जा रही है। इसी तरह मंदिर प्रांगण में लड्डू गोपाल झूला, राधा कृष्ण झूला, वृंदावन की मनमोहक बांके बिहारी जी की दर्शन झांकियां लगेंगी। इस बार महोत्सव में विशेष आकर्षण का केंद्र फूल बंगला रहेगा और मंदिर को मनभावन फूलों से सजाकर फूल बंगला का भव्य रुप दिया जा रहा है। जिसे कोलकाता के कलाकार नवरुप दे रहे हैं और स्वचालित झांकियों को दुर्ग अंजोरा के कलाकार भव्यता दे रहे हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर श्याम बगीची और श्याम मंदिर परिसर व क्षेत्र को हाई सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा की दृष्टि से अपडेट किया गया है। दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालुओं के लिए अलग से बेरिकेड्स की सुविधा की गई है। इसी तरह सुरक्षा गार्ड दिन और रातभर तैनात रहेंगे। पुलिस विभाग, ट्रैफिक विभाग के जवान भी अपनी सेवाएं देंगे। सफाई व्यवस्था में निगम के कर्मचारियों का भी योगदान रहेगा। इसी तरह आगामी 16 अगस्त की अर्ध रात्रि को भगवान श्री कृष्ण जी का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। भजन कीर्तन और मधुर गीत के साथ 56 भोग और माखन मिश्री का भोग लगाकर फूलों की वर्षा से भगवान श्री कृष्ण का स्वागत व धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान श्याम मण्डल के सचिव आनन्द गर्ग ,उपाध्यक्ष मुकेश गोयल,कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, सहसचिव जयप्रकाश गोयल,सचिन बंसल ,नरेंद्र अग्रवाल ,विनोद अग्रवाल ,गजेंद्र गर्ग ,पवन शर्मा,संजय अग्रवाल,अनिल गर्ग ,राजेन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button