
रायगढ़ 15 फरवरी ।रायगढ़ नगर निगम के लिए हुए चुनाव में भाजपा का शहर सरकार पर भारी बहुमत से कब्जा हो गया है । महापौर के लिए के लिए भाजपा के प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ऐतिहासिक 34,365 वोटों से जीत हासिल करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है ।इस चुनाव में भाजपा के 33 ,कांग्रेस के 12,बसपा के एक और दो निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए ।भाजपा के इस महा विजय अभियान के प्रमुख शिल्पी विधायक और वित्तमंत्री ओपी चौधरी रहे ।ओपी चौधरी ने भाजपा के प्रचार अभियान की बागडोर खुद सम्हालते हुए काफी पसीना बहाया था।*रायगढ़ नगर निगम*महापौर के लिए हुए चुनाव में कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें बसपा के बनवारी लाल डहरे को: 4082 वोट,कांग्रेस की जानकी काटजू को 21946 मत , भाजपा के जीवर्धन चौहान को 56311 वोट,आम आदमी पार्टी के रूसेन कुमार मिरी को 588 वोट,निर्दलीयइंजीनियर सिरिल कुमार को 723 वोट, निर्दलीय जेठूराम मनहर को 4271 वोट,लीलाधर बानू खूंटे को 2383 वोट मिले जबकि नोटा को 954 वोट प्राप्त हुए ।वार्ड क्रमांक 19 के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में भाजपा के सुरेश गोयल भारी मतों के अंतर से चुनाव जीत गए




