रायगढ़बेतालवाणी

राहुल गांधी रायगढ़ में मोहब्बत की दुकान खोल गए , काँग्रेस और नेता के सम्मान का प्रश्न खड़ा हुआ तो कांग्रेसियों ने भी दिखाया दम

राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर आये और रायगढ़ में मोहब्बत की दुकान खोल गए ।बहुत अरसे बाद रायगढ़ में किसी नेता के आगमन को लेकर लोगों में उत्सुकता और उत्साह नजर आया ।कोई उन्हें नजदीक से देखना चाहता था तो कोई हाथ मिला लेना चाहता इसे लेकर लोगों में होड़ भी मची ।लोगों ने आज जब राहुल गांधी को प्रत्यक्ष सुना तो उन्होंने यह भी जाना कि राहुल गांधी के बारे में कितना झूठ बोला जाता है ,कितना उनके बारे में दुष्प्रचार किया जाता है ।राहुल गांधी के रायगढ़ आगमन पर उमड़ी भीड़ वोटों में तब्दील होती है या नहीं होती है इसका पता तो आनेवाले लोकसभा चुनाव में पता चलेगा लेकिन अभी से इतना कहा जा सकता है कि राहुल गांधी कांग्रेस के लिए रायगढ़ में एक उम्मीद का दिया जला गए हैं अब यह कांग्रेसियों की जिम्मेदारी है कि वो इस उम्मीद के चिराग को रौशन रखें ।विगत 8 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के छत्तीसगढ़ प्रवेश पर रेंगालपाली में कम भीड़ होने से आहत हुई कांग्रेस ने खरसियां विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिया तो पूरी प्रदेश कांग्रेस ने भी रायगढ़ में डेरा डाल दिया ।

राहुल गांधी की 11 फरवरी को रायगढ़ में होने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को युवा कांग्रेस ने भी एक चुनोती के रूप में लिया और युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय और उनकी टीम ,एन्युएसाई ने पूरी ऊर्जा झोंक दी तो विधायक उमेश पटेल के कट्टर समर्थक रवि पाण्डेय ने अपने व्यक्तिगत से तथा अपने सम्पर्क का उपयोग करते हुए लोगों को इकट्ठा करने में एड़ी छोटी का जोर लगा दिया राहुल गांधी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण ,नगर निगम के सभी पार्षदों ने भी अथक परिश्रम किया और 48 घण्टे के अंदर रायगढ़ की पूरी फिजा बदल दी ।भारत जोड़ों न्याय यात्रा को रायगढ़ में हर मोर्चे पर मिली सफलता से यह बात तो साफ हो गई जब कांग्रेस के सम्मान का प्रश्न खड़ा हुआ तो पूरी कांग्रेस भी एकजूट हो गई और उसने अपना दमखम दिखा कर अपना सम्मान और गौरव वापस ले लिया । कांग्रेस के आज के प्रदर्शन को देखकर अब यह कहना बेहद मुश्किल होगा कि रायगढ़ में कांग्रेस कमजोर है बशर्ते वो अपनी एकजुटता ,और पार्टी के प्रति समर्पण को बरकरार रखे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button