रायगढ़
पूज्य गुरु घासीदास बाबा व्याख्यान माला समिति रायगढ़ के तत्वाधान में डॉ राकेश सिन्हा 6 दिसम्बर को देंगे व्याख्यान
रायगढ़।पूज्य गुरु घासीदास बाबा व्याख्यान माला समिति के तत्वाधान में तथा समर्पण सेवा समिति के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रख्यात लेखक, समाजसेवी, राष्ट्रीय विचारक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. राकेश सिन्हा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगेडॉ. सिन्हा “वर्तमान चुनौतियां और समाधान” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। यह व्याख्यान न केवल सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों पर प्रकाश डालेगा, बल्कि उनके व्यावहारिक समाधान पर भी चर्चा करेगा।
कार्यक्रम का विवरण
दिनांक: 6 दिसंबर 2024
समय: सायं 6:45 बजे से 8:30 बजे तक
स्थान: नगर निगम ऑडिटोरियम, पंजरी प्लांट, रायगढ़प्रवेश: नि:शुल्क