रायगढ़ :- झारखंड चुनाव परिणाम की प्रतिक्रिया देते हुए स्टार प्रचारक रहे छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ने मीडिया को दिए बयान में कहा जनादेश स्वीकार है और भाजपा झारखंड में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। विदित हो कि झारखंड में ओपी चौधरी ने सघन प्रचार प्रसार के जरिए भाजपा के पक्ष में शमा बांधा। 33 दिनों के प्रचार के दौरान उन्होंने 52 बैठके और रैलिया की यही वजह है कि उनके प्रभार वाले 6 विधान सभा सीट में 5 प्रत्याशियों को जीत मिली।जिनमें हजारी बाग विधान सभा से प्रदीप प्रसाद को 43516 वोट
बरकट्ठा विधान सभा से अमित यादव को 3660 वोट बरही विधान सभा से मनोज यादव को 49291बड़का गांव विधान सभा से रोशन चौधरी को 31393 वोट से जीत हासिल हुई वही भाजपा के सहयोगी दल आजसू के मांडू विधान सभा से निर्मल महतो को 231 वोट से जीत हासिल हुई वही भाजपा की सहयोगी दल आजसू की राम गढ़ विधान सभा प्रत्याशी श्री मति सुनीता चौधरी को 6790 वोट से हार का सामना करना पड़ा।