रायगढ़
शुभ मिनरल्स को एक लाख टन प्रतिवर्ष डोलोमाइट पत्थर के उत्खनन के लिए पर्यावरणीय जनसुनवाई , प्रदूषण को लेकर उठ सकते हैं कई गम्भीर सवाल
रायगढ़। बरमकेला ब्लॉक के छैलफोरा में 1 लाख टन प्रतिवर्ष डोलोमाइट पत्थर उत्खनन करने शुभ मिनरल्स को जनसुनवाई कराने अनुमति दी गई है ,इसे लेकर जनमानस के बीच कई गम्भीर सवाल उठ रहे है क्योंकि इस पूरे क्षेत्र में डस्ट के कारण प्रदूषण एक बड़ी समस्या पहले ही बन चुका है।
बरमकेला क्षेत्र के छैलफोरा क्षेत्र में बड़ी संख्या में जहां स्टोन क्रशर मौजूद हैं डोलोमाइट की कई खदान भी संचालित है। जिसकी वजह से आसपास के करीब एक दर्जन से अधिक गाँव प्रदूषण की चपेट में पहले से ही है अब यदि एक लाख टन प्रतिवर्ष डोलोमाइट पत्थर उत्खनन की अनुमति दी जाती है तो प्रदूषण की समस्या और भी गम्भीर हो सकती है ।