रायगढ़

वनीय खूबसूरती को समेटे एक रमणीक पिकनिक स्पॉट है झाँपी दरहा

रायगढ़। रायगढ़ से लगभग 18 किमी दूर रायगढ़ की पूर्वी सीमा पर स्थित जामगां रेलवे स्टेशन से लगभग पांच किलोमीटर दूर जंगल के रमणीक स्थल है झाँपि दरहा ,जहां पर बारहमासी कुर नाला चट्टानों का सीना चीरकर कल कल बहते हुए अपने सुर और स्वरों से पूरे जंगल को गुंजित करता है ।वनीय सुंदरता को समेटे हुए झांपी दरहा एक खूबसूरत पिकनिक मनाने का स्थल है जहां पर आप नाले के शीतल ,निर्मल जल में स्नान का आनन्द उठाने के अलावा वहीं पर नाले के किनारे अपने पसंद का भोजन बनाकर उसका लुत्फ उठा सकते हैं। यहाँ पहुंचने के लिए कार वालों को बेशक दो तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ सकता है लेकिन बाइक सीधे वहां पहुंच जाती है। यहीं पास में मानकेश्वरी देवी का मंदिर भी जहां उनकी पूजा अर्चना कर उनका दर्शन लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है। छुट्टी का कोई दिन वहां पूरे मौज मस्ती के साथ बिताया जा सकता है ।ओड़िशा के कोड़बहाल से निकलने वाला ये नाला सरबहाल,कोलाईबहाल, बेहरापाली ,जुनादिह, जामगांव, छुहिपाली, भुंयापाली, काटापाली के बीच गुजरते हुए बेलरिया में सपनाई नाले में मिलती है जो आगे जाकर कदमघाट में महानदी से मिलती है,। जो पिकनिक स्पॉट दिख रहा है वह झांपि दरहा के नाम से जाना जाता है,इस नाले को कुर नाला कहा जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button