रायगढ़

एमएसपी उद्योग में हादसे के बाद परिजनों का प्रदर्शन,मुआवजा की मांग को लेकर गेट के बाहर धरने पर बैठे

रायगढ़ 25 नवम्बर जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट में सोमवार को हुए हादसे में एक श्रमिक की हुई मौत के बाद मामला गरमा गया है। मंगलवार की सुबह से मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीण प्लांट के तीनों मेन गेट के सामने धरने पर बैठ गये हैं और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। मृतक के परिजना उद्योग प्रबंधन से 50 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट में मंगलवार की दोपहर एक हादसा हो गया था. प्लांट में काम करते दौरान कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से एक श्रमिक ग्राम ग्राम अमोरा जिला जांजगीर चांपा निवासी लक्ष्मण कुमार साहू की मौक़े पर ही मौत हो गई थी. इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन सोमवार रात को ही रायगढ़ पहुंच गए. परिजनों ने प्लांट प्रबंधन से हादसे में मौत के एवज में बतौर मुआवजा 50 लाख रूपये देने की मांग की मगर प्रबंधन ने मना कर दिया, जिसके बाद मंगलवार की सुबह से मृतक के परिजन और गांव वाले एमएसपी प्लांट के तीनों एंट्री गेट के बाहर बैठ गए हैं और मुआवजा देने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, हालांकि ग्रामीणों के इस प्रदर्शन की सूचना मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंच गई है और प्रदर्शनकारी ग्रामीण महिला और पुरुषों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों को 15 हजार रूपये पेंशन और 7से 8 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही जा रही है लेकिन परिजन 50 लाख के मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. इधर ग्रामीणों के इस प्रदर्शन के चलते प्लांट के कई काम अटक गए हैं और वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है. प्लांट के बाहर काफ़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button