रायगढ़ 16 अगस्त । तालाब में नहाने गई एक महिला के साथ बदनीयती से छेड़खानी करने वाले आरोपी को महिला की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए चक्रधर नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।प्राप्त विवरण के अनुसार थाना चक्रधरनगर क्षेत्र निवासी एक महिला ने कल थाने में लिखित आवेदन दिया कि 15 अगस्त 2024 को दोपहर तालाब में नहाने गई, तो अरविंद गुप्ता ने उसे गलत नीयत से पकड़ लिया। महिला के चिल्लाने और बचाव करने पर वह भाग गया। महिला ने आगे बताया कि कुछ दिन पहले भी अरविंद गुप्ता ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील बातें की थीं। घटना की जानकारी परिजनों को देने पर अरविंद ने शराब के नशे में गलती स्वीकार की और माफी मांगी। चक्रधरनगर पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला कायम कर और पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें मामूली चोटें पाई गईं। आरोपित अरविंद गुप्ता पर पहले भी छेड़छाड़ और प्रतिबंधक कार्रवाई के मामले दर्ज हैं। चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी अरविंद गुप्ता को इस छेड़खानी के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।