रायगढ़ 14 अगस्त। चक्रधरनगर पुलिस ने टीवी टावर आर्यन फर्नीचर गोदाम में हुई चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोप में शिव सारथी और कुश केरकेट्टा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने गोदाम का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, कांस और स्टील के गघरे, और गैस चूल्हा चोरी किया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें सूर्या विहार कॉलोनी के पास से हिरासत में लिया। आरोपियों ने चोरी का सामान अटल आवास के पीछे छिपाकर रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।