39 वें चक्रधर समारोह 2024कुश्ती खेल आयोजन हेतु समिति गठित, रियासतकालीन दौर में रायगढ़ में कुश्ती का गौरवशाली इतिहास रहा है

रायगढ़, 9 जुलाई । कलेक्टर एवं चक्रधर समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष कार्तिकेया गोयल ने 39 वें चक्रधर समारोह 2024 के सफल आयोजन के लिए कुश्ती खेल आयोजन समिति का गठन किया है। गठित समिति में सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव को अध्यक्ष तथा डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह एसडीएम घरघोड़ा रमेश मोर, डीएमसी नरेन्द्र चौधरी, राज्य सभा सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश जायसवाल, पहलवान बलबीर शर्मा, राजानंद यादव, श्याम सिंह सोनी, कुमारी भाविका पाण्डेय, जयकुमार यादव तथा श्याम गुप्ता को सदस्य बनाये गया है।रायगढ़ में रियासत काल में गणेश मेला के दौरान कुश्ती की भव्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ करता था जिसमें देश के नामी गिरामी पहलवान अपनी मल्ल कला का कौशल दिखाने के लिए उतरा करते थे और उन्हें उनकी कुशलता के अनुरूप भरपूर इनाम भी मिला करता था



