09 जुलाई रायगढ़* । बीते 28 जून को थाना चक्रधरनगर में महिला द्वारा उसकी लड़की को गांव का *प्रदीप विश्वाल पिता बोधराम विश्वाल (44 वर्ष)* द्वारा आते-जाते समय गंदे तरीके से इशारे बाजी कर छेड़खानी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी । महिला बताई कि गांव का प्रदीप विश्वाल शराबी किस्म का व्यक्ति है, 15 दिन पहले लड़की तालाब जा रही थी उसे अश्लील बातें कर छेड़खानी किया था । लोक लाज के भय से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराये थे जिसके बाद 27 जून को भी लड़की के तालाब जाते समय प्रदीप विश्वाल अभद्र टिप्पणी कर गंदी नियत से छेड़खानी करते हुए हाथ बांह पकड़ा, लड़की भाग कर दूसरे के घर चली गई और घर वापस आकर छेड़खानी की घटना बताई । गांव के सरपंच और प्रमुख व्यक्तियों से सलाह मशवरा कर आरोपी के विरुद्ध थाना में अपराध पंजीबद्ध कराया गया । थाना चक्रधरनगर में आरोपित पर अपराध क्रमांक 323/2024 धारा 354(घ), 509 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा महिला संबंधी अपराधों में शीघ्र आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के निर्देशों पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर दबिश दिया गया, आरोपी गिरफ्तारी से बचने फरार था जिसे आज मुखबिर सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, महिला प्रधान आरक्षक समुद्र रनकर एवं हमराह स्टाफ शामिल रहे ।