रायगढ़। पूत के पांव पालने में ही दिख जाया करते हैं ।यह कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब रायगढ़ से नवनिर्वाचित सांसद राधेशयम राठिया ने पहला अवसर मिलते ही रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में रेल लाइनों के विस्तार के लिए रेलमंत्री से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र दिया ।भारत सरकार में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी से सौजन्य भेंट कर रायगढ़ के सांसद राधेशयम राठिया ने उन्हें जो पत्र दिया है उसमें निम्नांकित मांगे शामिल है।1.रायपुर-सारंगढ़-झारसुगुड़ा रेल लाईन (310 किमी.)2.धरमजयगढ़ पत्थलगांव जशपुर नगर लोहरदगा रेल लाइन एवं कोतरलिया अंडर ब्रिज को जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाने की बात शामिल है रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने संसद राधेशयम राठिया कोआस्वस्त किए की जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा।