
रायगढ़ 29 मार्च । रायगढ़ पुलिस ने सट्टा कारोबार पर शिकंजा कसते हुए कल शाम सिलसिले वार चक्रधरनगर और जूटमिल क्षेत्र में शहरी थाना स्टाफ और साइबर सेल टीम ने संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बोईरदादर चौक पर सट्टेबाज गिरफ्तार
पुलिस ने बोईरदादर चौक पर दबिश देकर आकाश कुमार भोय (24 वर्ष), निवासी ग्राम पतरापाली को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के पास से ₹3,340 नगद, डॉट पेट और सट्टा पर्ची बरामद की गई।
बंगाली कॉलोनी में छापा, एक आरोपी गिरफ्तार
चक्रधरनगर क्षेत्र में एक अन्य कार्रवाई में बंगाली कॉलोनी में पुलिस ने संतोष यादव (33 वर्ष), निवासी मोदीपारा*को सट्टा लिखते पकड़ा। मौके से *₹3,210* नगद और डॉट पेन जब्त किया गया।
कोड़ातराई बस स्टैंड पर पुलिस की दबिश
थाना जूटमिल क्षेत्र के कोड़ातराई बस स्टैंड पर पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर सट्टा पट्टी लिखते हुए संजय मिरी (29 वर्ष), निवासी बजरंगडीपा राजीव गांधी नगर मिट्ठूमुड़ा को पकड़ा। आरोपी के पास से ₹1,960 नगद, डॉट पेन* और सट्टा पर्ची बरामद हुई।
सोनुमुड़ा तालाब पार से भी आरोपी गिरफ्तार
इसके अलावा सोनुमुड़ा तालाब पार से पुलिस ने संजय चौहान (36 वर्ष), निवासी सोनुमुड़ा नयापारा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से ₹3,350 नगद, डॉट पेन और सट्टा पर्ची जब्त की गई।
चारों कार्यवाही में आरोपियों से कुल 5,860 रुपए नगर तथा सट्टा पट्टी सामग्री की जाति की गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना चक्रधरनगर और थाना जूटमिल में 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।



