रायगढ़ । ये दृश्य जो आप देख रहे हैं वो किसी चुनावी सभा का दृश्य नहीं है बल्कि यह दृश्य रायगढ़ विधानसभा अंतर्गत सरिया क्षेत्र के ग्राम नौघटा का है जहां पर 30 लाख रु से अधिक के विकास कार्यों का विधायक एवं प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कल लोकार्पण किया।
जिसमें सांस्कृतिक शेड,लाइब्रेरी भवन,बाजार शेड,क्रांक्रीटीकरण व तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य शामिल हैं।
ओपी चौधरी की यह विशिष्ट कार्यशैली है कि वो ग्राम विकास की योजना ग्रामवासियों से पूछकर उनकी आवश्यकता को समझकर उसे क्रियान्वित करते हैं जिससे ग्रामवासी स्वयं ही जुड जाया करते हैं और ग्रामवासियों की इच्छानुसार किया गया कार्य जब पूरा होता है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है ।शायद यही वो कारण है कि लोकार्पण के अवसर पर इतनी बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए हैं ।
उपरोक्त कार्यक्रम में रायगढ़ के भूतपूर्व विधायक विजय अग्रवाल , जगन्नाथ पाणिग्रही , नौघटा के सरपंच गजपति डनसेना भी उपस्थित थे । इस दौरान ओपी चौधरी ने ग्रामवासियों के साथ भोजन भी किया।