रायगढ़ । 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में रायगढ़ लोकसभा सीट से लगातार चार बार निर्वाचित होने वाले छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु साय ने 2,16,750 वोटों के अंतर से चुनाव जीतकर रायगढ़ लोकसभा सीट पर जीत के अंतर का एक रिकॉर्ड बनाया था ।इस चुनाव में विष्णु साय को 6,62,478 वोट मिले थे जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की आरती सिंह को 4,45,,728 वोट मिले थे ।इस तरह विष्णु साय को 54%तथा आरती सिंह को 37%वोट मिले थे ।इस प्रकार दोनों के बीच 17%वोटों का अंतर था।2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने जिस तरह से चुनाव लड़ा है उसे देखते हुए लोगों का यही मानना है कि रायगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा की जीत सुनिश्चित दिखाई पड़ रही है वहीं जीत के अंतर को लेकर 2014 का रिकॉर्ड टूटने को लेकर भी बहस ,मुबाहिसों का दौर जारी है ।क्योंकि विष्णु साय जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं वहीं रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आनेवाली कुनकुरी विधानसभा सीट से विधायक भी चुने गए हैं।