
रायगढ़ 21 जनवरी । रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 8 से पार्षद रुक्मणि साहू की पहचान कांग्रेस की संघर्षशील ,कर्मठ और जुझारू,कर्मठ की रही है ।इसी के बलबूते पर रुक्मणि साहू ने अपने बीते कार्यकाल में अपने वार्ड में साढ़े सात करोड़ से अधिक के विकास कार्य करवाने में सफल रही हैं ।
2025 के नगरनिगम चुनाव के लिए वार्ड क्रमांक 8 से कांग्रेस का उम्मीदवार बनने के लिए रुक्मणि साहू ने जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला को सौंप दिया है ।राजनैतिक हलकों में यह बिल्कुल तय माना जा रहा है कि रुक्मणि साहू की टिकट कन्फर्म है और वो ही वार्ड क्रमांक 8 से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी




