रायगढ़
कौन बनेगा रायगढ़ का सांसद ? चुनावी विश्लेषणों का सिलसिला जल्द शुरू होगा गौरव न्यूज पर
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस क्यों हार जाती है चुनाव ?भाजपा की लगातार जीत का क्या है प्रमुख कारण ?कांग्रेस के पास क्या है दमदार उम्मीदवार ?भाजपा किसे बनाएगी अपना प्रत्याशी ?लोकसभा चुनाव में रायगढ़ विधानसभा से कांग्रेस का नेतृत्व कौन करेगा ?ये कुछ ऐसे सवाल हैं जोकि रायगढ़ की राजनैतिक फिजाओं में तैर रहे हैं इन सभी सवालों के जवाबों का विश्लेषण होगा जल्द ही गौरव न्यूज पर ।