यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन
लखनऊ 21 फरवरी ।उत्तरप्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन हो गया है ।स्वयं अखिलेश यादव ने इसके संकेत दिए है ।गठबंधन की विधिवत घोषणा आज शाम तक हो जाएगी ।कांग्रेस यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ।गठबंधन का रास्ता तब खुला जब कांग्रेस उन दोनों सीटों पर दावा छोड़ दिया जिसके कारण गठबंधन में पेंच फँस गया था उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन एक बार फिर ट्रैक पर है। सपा और कांग्रेस के बीच आज गठबंधन पर फैसला हो गया है। वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद सपा और कांग्रेस का गठबंधन फिर हो गया है। समाजवादी पार्टी ने दो सीटों पर संशोधन के साथ कांग्रेस से गठबंधन का फैसला लिया है। मुरादाबाद और देवरिया सीट से कांग्रेस पीछे हट गई है। वहीं समाजवादी पार्टी ने वाराणसी सीट कांग्रेस को देने को तैयार है। सूत्रों का हवाले से खबर है कि आज शाम सपा और कांग्रेस की संयुक्त प्रेसवार्ता हो सकती है।