रायगढ़
रायगढ़ ब्लास्टर 19 रन से विजयी,विश्वास मैन ऑफ दी मैच
रायगढ़ । स्वर्गीय अशरफ हुसैन स्मृति प्रथम वर्ष राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत पॉलिटेक्निक छात्रावास मैदान में आज दिनांक10-02-24 को प्रथम मैच तपेश 11 ओडिशा विरुद्ध रायगढ़ ब्लास्टर के मध्य टॉस की प्रक्रिया किया गयाजिसके अतिथी सिवा जी थे रायगढ़ ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया तपेश 11 ओडिशा को गेंदबाजी करने का न्योता दिया रायगढ़ ब्लास्टर ने बल्लेबाजी करते 8 ओवर में 80 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक स्कोर अपने टीम के लिए विश्वास ने 22 बॉल पे 49 रन बनाये…
दूसरी पारी में तपेश 11 ओडिशा ने बैटिंग करते हुए 61 रन ही बना पाए और जीत रायगढ़ ब्लास्टर ने प्राप्त किया जिसके मेन ऑफ़ द मैच विश्वास रहें उनका योगदान टीम के लिए 23 बॉल पे 49 रन 1 विकेट का रहा अतिथि शिवा जी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विश्वास को दिया