संपादकीय
गौरव बॉलर ऑफ दी टूर्नामेंट,कैलाश मैन ऑफ दी सीरीज
रायगढ़ 31 दिसम्बर। किरोड़ीमल नगर में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में ब्वॉयज़ क्लब रायगढ़ ने फाइनल में बघनपुर की टीम को 57 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया ।बॉयज क्लब ने पहले खेलते हुये दस ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रन बनाए जबकि बघनपुर की दस ओवर में 8 विकेट में 88 रन बना सकी ।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रायगढ़ के सी एस पी अभिनव उपाध्याय ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरुस्कार वितरण कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया ।
बॉयज क्लब के गौरव पाण्डेय को बॉलर ऑफ दी टूर्नामेंट घोषित किया गया । जबकि कैलाश प्रधान को मैन ऑफ दी सीरीज चुना गया ।
गौरव पाण्डेय ने सेमीफाइनल में हैट्रिक सहित 5 विकेट लिए जबकि फाइनल में 4 विकेट लिए