बरसात में होनेवाली मौसमी बीमारियों से बचने के लिए डॉ राजू की सलाह

रायगढ़ ।रायगढ़ के लोकप्रिय चिकित्सक डॉ राजू ने बरसात के मौसम में होने वाले उल्टी दस्त एवं अन्य बीमारियों से बचाव के लिए जनहित में सलाह दी डॉ राजू ने अपनी सलाह देते हुए कहा है कि रायगढ़ शहर में अभी उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है , इसकी रोकथाम के लिए शहरवासी कृपया ध्यान दे कर निम्न सावधानियां रखें ।इसका मुख्य कारण है बरसात के कारण पीने के पानी का दूषित होना , बरसात का पानी प्रदूषण एवम जमीन की गंदगी के साथ बह कर जमीन के गर्भ में जाकर भूजल को प्रदूषित कर रहा है ।इस जल के सेवन से ही उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है ।इसकी रोकथाम के लिए पीने के पानी को उबालने के छान लें , फिर ठंडा होने के बाद सेवन करें , ऐसा करने से उल्टी दस्त की शिकायत कम हो जावेगी ।ध्यान रहे इस प्रदूषित शहर के पानी को प्रदूषण से R O या अन्य कोई आधुनिक मशीन भी पूरी तरह शुद्ध नहीं कर सकता है



