रायगढ़
रायगढ़ में तेज आंधी,बादलों के गर्जन के साथ हुई बारिश से लोगों को भारी तपन और गर्मी से मिली राहत

रायगढ़। नौतपा में सूरज की भारी तपन से झुलसते रायगढ़ को उस समय तात्कालिक राहत मिली जब देर शाम रायगढ़ तेज हवा ,आंधी और बादलों की गड़गड़ाहट ,बिजली चमकने के साथ जमकर बारिश हुई ।
अंधड़ की वजह से टिन के छप्पर उड़ने की भी खबर है ।बिजली इस कदर चमक रही थी कि एक बारगी तो सबकुछ रोशन हो जा रहा था ।
आज हुई इस बारिश से फौरी तौर पर लोगों को गर्मी से राहत मिली है ।लेकिन इस बारिश के साथ उमस भी बढ़ेगी ।




