
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला पुलिस ने बुधवार से कबाड़ के गोदामों में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है। यह अभियान जिलेभर में चलाया जा रहा है और कबाड़ के गोदामों में दबिश देकर वहां रखे कबाड़ों की जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक के कड़े रुख के बाद जिला पुलिस ने बुधवार से जिले के सभी कबाड़ गोदामों के खिलाफ एक बड़ा तलाशी अभियान छेड़ दिया है। एसपी के निर्देश पर शुरू हुई इस कार्रवाई से कबाड़ कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की अलग-अलग टीमें जिले भर में सक्रिय हैं और कबाड़ के बड़े गोदामों पर अचानक दबिश दे रही हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चोरी की गई गाड़ियों, औद्योगिक मशीनरी और अवैध बिजली के तारों की बरामदगी करना है। पुलिस गोदामों में रखे सामान के स्टॉक की बारीकी से जांच कर रही है और खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड की मांग की जा रही है। अक्सर यह देखा गया है कि चोरी की वारदातों के बाद माल को ठिकाने लगाने के लिए कबाड़ गोदामों का उपयोग किया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अब सघन जांच अभियान शुरू किया है। पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि बिना किसी वैध दस्तावेज या पहचान पत्र के सामान खरीदा पाया गया, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



