
रायगढ़ 13 दिसम्बर । संबलपुरी के जंगल में आज उस समय सनसनी फैल गई जब झाड़ियों के अंदर दो युवकों का शव पाया गया ।
बताया जाता है कि नगर से लगे ग्राम रेगड़ा के सात युवक पांच दिन पूर्व जंगली बरहा का शिकार करने सम्बलपुरी के जंगल गए थे. उनके बिछाए गए बिजली करंट के तारों में जानवर तो नहीं फंसे मगर उसकी चपेट में आने से शिकार करने गए दो युवकों की मौत हो गई. ऐसे में घटना को छिपाने के लिए उन्हीं के साथियों ने लाश को ठिकाने लगा दिया और जंगल में छिपा कर भाग खड़े हुए. पांच दिन बाद जब मामला उजागर हुआ तो पुलिस ने न् सिर्फ दोनों लाशों को बरामद किया बल्कि इस मामले में चार युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
रायगढ़ में पूर्वांचल के जंगल में जंगली जानवरों का शिकार आम बात हो गई है, वनाँचल में बसे गांव के लोग आये दिन बिजली करंट का जल बिछा कर जंगली सूअर यानी बरहा का शिकार करते हैं और वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगती. सम्बलपुरी के जंगल में बरहा काफ़ी तादात में मौजूद हैं. इसी कड़ी में बीते मंगलवार 9 दिसंबर की शाम को रेगड़ा के सात युवक भी जंगली बरहा का शिकार करने के लिए पूरी तैयारी के साथ संबलपुरी के जंगल गए थे. जंगली जानवर का शिकार करने के लिए उन्होंने जंगल में बिजली करंट का जाल तो बिछा दिया मगर विडम्बना यह रही कि उस जाल में 3 शिकारी गुलशन उरांव, पुनीराम यादव सहित एक अन्य फंस गए. इस हादसे में गुलशन और पुनीराम की तो स्पॉट डेथ हो गई जबकि तीसरा साथी अचेतावस्था में चला गया. इस घटना से बाकी के बचे चार शिकारी हक्के बक्के रह गए और अपना गुनाह छिपाने मौक़े पर ही प्लानिंग रच डाली और तीनों की बॉडी को जंगल में छिपा दिया और वहां से भागकर वापस गांव आ गए और किसी से कुछ भी नहीं कहा. ख़ास बात ये रही कि गुलशन और पुनीराम के साथ जिस तीसरे युवक को मरा हुआ समझ कर युवकों ने जंगल में फेंक दिया था वह जिंदा निकला और होश में आते ही वह भी अपने घर लौट गया जबकि इधर मंगलवार की शाम से गुलशन और पुनीराम के लापता होने से परिजन परेशान होने लगे और उनकी तलाश शुरू कर दी गई. इस बीच शुक्रवार को कोटवार के साथ आकर ग्रामीणों ने उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी चक्रधर नगर थाने में दर्ज कराई. इस बीच जब गुमशुदा युवकों के दोस्तों से उनके बारे में पूछताछ शुरू की गई तो घटना दिनांक के रोज उनके साथ रहे चारों युवक गोलमोल जवाब देने लगे. ऐसे में ग्राम कोटवार को उनपर संदेह होने लगा क्योंकि घटना दिनांक को उसने खुद पांचों युवकों को एक साथ जाते देखा था. फिर क्या शंका के आधार पर ज़ब उसके चारों युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया और लाश को कहां ठिकाने लगाया गया इसकी भी जानकारी दे दी. जिसके बाद शनिवार को चक्रधर नगर पुलिस के साथ ग्रामीण सम्बलपुरी के जंगल पहुंचे जहां उन्हें दोनों लापता युवकों की लाश बरामद हुई.
इस घटना ने पूरे रेगड़ा वासियों को स्तब्ध कर रख दिया है तो वहीं मृतकों के परिजनों पर मानो दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा. लाश मिलने के बाद उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया है. फिलहाल इस मामले में लाश बरामदगी के बाद पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं लाश को ठिकाने लगाने वाले उनके साथी चार ग्रामीण युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.



