
रायगढ़ ।दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी अभियान वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत महासभा और रैली में शामिल होने के लिए रायगढ़ जिले 12 दिसम्बर को प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में उत्कल एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गया ।
केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस द्वारा दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में वोट चोर गद्दी छोड़ महासभा और विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हुंकार भरने के लिए शुक्रवार को रायगढ़ से युवा कांग्रेसियों का एक बड़ा जत्था ट्रेन के माध्यम से दिल्ली के लिए रवाना हुआ।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ता स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए। यहाँ से कार्यकर्ता जोश-खरोश के साथ दिल्ली के लिए निकले। रवानगी के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसका जवाब देने के लिए देश भर का युवा अब सड़कों पर उतर रहा है। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इस महासभा में रायगढ़ के युवा कांग्रेसी केंद्र की जनविरोधी नीतियों और वोट की चोरी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करेंगे।



