रायगढ़

जे एस पी एल यूनिट 2,एन आर इस्पात ,नवदुर्गा फ्यूल्स,स्काई एलयज, सिंघल स्टील,बी एस स्पंज और सारडा एनर्जी पर 11 लाख से अधिक का जुर्माना,सबसे बड़ा सवाल क्या जुर्माने से लगेगी औद्योगिक हादसों पर लगाम ?

रायगढ़। कारखाना अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर श्रम न्यायालय ने जिले में स्थापित मेसर्स जेएसपीएल यूनिट 2, नवदुर्गा फ्यूल्स, स्काई एलॉयज, सिंघल स्टील, बीएस स्पंज और सारडा एनर्जी पर 11 लाख 12 हजार रूपये अर्थदंड लगाया है। इन सभी सुरक्षा मानकों की कमी के चलते हादसे हुए थे जिसमें औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच के बाद आपराधिक प्रकरण बनाकर श्रम न्यायालय में दायर किया था।
जिले में औद्योगिक हादसों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा कोई महीना नहीं बचता जिस महीने किसी न किसी उद्योग में हादसे न होते हों और चीख-पुकार न मचती हो। किसी हादसे में किसी मजदूर की जान चली जाती है तो किसी में कोई गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंचता है। ऐसे सभी हादसों की जांच औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा की जाती है और हादसे के लिए सुरक्षा मानकों की कमी और कारखाना अधिनियम का उल्लंघन पाये जाने पर प्रकरण बनाकर श्रम न्यायालय में दायर किया जाता है। औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उप संचालक राहुल पटेल ने बताया कि श्रम न्यायालय ने ऐसे ही मामलों में कारखाना अधिनियम 1948 के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर अक्टूबर महीने में जिले के 7 उद्योगों पर भारी भरकम अर्थदंड लगाया है। इनमें मेसर्स नवदुर्गा फ्यूल्स में जून 2024 और जुलाई 2025 में हुए हादसों के बाद दायर प्रकरण में 3 लाख 90 हजार रूपये अर्थदंड से दंडित किया गया है तो वहीं सितंबर 2025 में दायर प्रकरण में मेसर्स एनआर इस्पात पर 1 लाख 60 हजार रूपये, मेसर्स स्काई एलॉयज पर 2 लाख 40 हजार, सितंबर 2025 में ही दायर प्रकरण में मेसर्स सिंघल स्टील पर 12 हजार रूपये, जुलाई और अगस्त 2025 में दायर प्रकरण में मेसर्स बीएस स्पंज पर 2 लाख 10 हजार रूपये, अप्रैल 2025 में हुए हादसे में दायर प्रकरण में मेसर्स शारडा एनर्जी पर 50 हजार रूपये तो वहीं अक्टूबर 2025 में दायर एक प्रकरण में जेएसपीएल यूनिट 2 को 50 हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button