रायगढ़ में अंतरराज्यीय बस स्टैंड निर्माण का मार्ग प्रशस्त ,नगर के विकास के लिए 64 करोड़ 66 लाख स्वीकृत

रायगढ़ 2 दिसम्बर । रायगढ़ में अंतरराज्यीय बस स्टैंड निर्माण के लिए राशि स्वीकृत होने के साथ ही इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है ।और इस तरह रायगढ़ वासियों की बरसों पुरानी मांग पूरी हो गई है ।
रायगढ़ में अंतरराज्यीय बस स्टैंड के निर्माण के लिए ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में जहां से सारँगढ़ बस स्टैंड वर्तमान में संचालित वहां पर दस एकड़ भूमि का चयन किया गया है ।रायगढ़ में अत्याधुनिक अंतरराज्यीय बस स्टैंड का निर्माण होने से ओडिसा ,झारखंड ,बिहार ,उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की ओर से आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी वहीं रायगढ़ से उपर्युक्त राज्यों के अलावा अन्य राज्यों के लिए भी बस संचालन प्रारम्भ होने की संभावनाएं बढ़ेंगी।
मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत रायगढ़ नगरनिगम के लिए राज्य सरकार द्वारा 64.66 करोड़ स्वीकृत किये गए जिसमें शनि मंदिर छठ घाट मैरीन ड्राइव के लिए 29 करोड़ 57 लाख ,एफ सी आई के पास ऑक्सी जोन कम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए 12 करोड़ 81 लाख ,न्यू सारँगढ़ बस स्टैंड (अंतरराज्यीय बस स्टैंड)के उन्नयन के लिए 22 करोड़ 28 लाख शामिल है ।
छत्तीसगढ़ के 13 नगर निगमों में आइकोनिक विकास के लिए मुख्य मंत्री नगरोत्थान योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 429 करोड़ 45 लाख के 26 कार्य मंजूर किये गए हैं



