
रायगढ़ 23 नवम्बर ।राजस्थान और तेलंगाना में कांग्रेस के नये जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि एक दो दिनों या फिर सप्ताह के अंत तक पार्टी हाईकमान द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के नये अध्यक्षों की सूची जारी किया जा सकता है। ऐसे में जिला अध्यक्ष की कुर्सी के लिए रेस में शामिल नेताओं की बेचैनी बढ़ गयी है। रायगढ़ जिले की बात करें तो यहां रायगढ़ शहर जिला और रायगढ़ ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में दर्जनभर से अधिक दावेदार हैं। इनमें शहरी जिला की बात करें तो शाखा यादव, अरूण गुप्ता, राकेश पांडेय, नारायण घोरे और प्रदीप मिश्रा ने अपनी दावेदारी पेश की है जबकि रायगढ़ ग्रामीण जिला से वर्तमान अध्यक्ष नगेंद्र नेगी के साथ जिला महामंत्री विकास शर्मा, नैना गबेल, संतोष बहिदार, किसान नेता लल्लू सिंह, युवा नेता आकाश मिश्रा, शिव शर्मा, सुरेन्द्र सिदार और बिहारी पटेल उम्मीदवार के रूप में सामने आये थे। हालांकि दोनों अध्यक्ष पद के लिए दिल्ली और प्रदेश से आये पर्यवेक्षकों ने छह-छह नामों का पैनल बनाकर आलाकमान को भेज दिया था। ऐसे में अब कांग्रेस में शीर्ष पर बैठे नेता किन कांग्रेस की किस सिपाही पर अपना भरोसा जताते हैं और किसका नाम आगे करते हैं, राजस्थान और तेलंगाना में कांग्रेस अध्यक्षांे की सूची जारी होने के बाद इसको लेकर यह यहां चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हालांकि यह तय माना जा रहा है कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की कुर्सी इस बार उसी नेता को मिलेगी जो कि पार्टी द्वारा तय मापदंडों पर खरा उतरेगा और जिसकी जमीनी स्तर पर भी मजबूत पकड़ होगी।



