रायगढ़
एन आर इस्पात में हुआ हादसा ,हाइवा की चपेट में आकर सुपरवाइजर की दर्दनाक मौत

रायगढ़ 6 नवम्बर । पूंजीपथरा थानाअंतर्गत ग्राम देलारी के पास स्थित एन आर इस्पात कम्पनी में आज हुई एक दुर्घटना में हाइवा की चपेट में आ जाने से एक सुपरवाइजर की दर्दनाक मौत हो गई।
इस दुर्घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एन आर इस्पात प्लांट के कोल यार्ड में हाईवा वाहन बैक करते समय वहां पर बैठा हुआ 50 वर्षीय झारखंड निवासी जयप्रकाश भगत उसकी चपेट में आ गया जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौके पर ही मौत हो जाना बताया जा रहा है ।
पूंजी पथरा पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू करते शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा भी इस घटना का संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच की जा रही है।



