बिलासपुर के निकट मेमू पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर ,दो दर्जन यात्री घायल ,रायगढ़ में भी अप एंड डाउन रेल लाइन पर यातायात प्रभावित ,हेल्प डेस्क खोला गया

रायगढ़। मंगलवार की दोपहर बिलासपुर के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया। कोरबा से बिलासपुर की ओर जा रही गेवरा मेमू पैसेंजर ट्रेन की उसी ट्रैक पर दौड़ रही एक तेज रफ्तार मालगाड़ी से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मेमू ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गये और मालगाड़ी पर चढ़ गये। हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये हैं जबकि कई की जान भी जा चुकी है। ट्रेन हादसे का मुंबई-हावड़ा रूट पर भी असर पड़ा है। कई एक्सप्रेस ट्रेनों को जगह-जगह रोक दिया गया है।

बिलासपुर में लालखदान के पास मंगलवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। हावड़ा रूट पर चल रही पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरने के कारण यात्रियों में दहशत फैल गई। कई लोगों के मरने की खबर है। रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम और मेडिकल यूनिट को मौके पर भेज दिया है। हादसे के बाद रेलवे ने बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, पेंड्रा रोड, कोरबा और उसलापुर स्टेशन में यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। इन स्टेशनों में हादसा संबंधी जानकारी के लिए हेल्प डेस्क भी बैठा दिया गया है। जहां से यात्री और उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ हादसे के कारण पूरे रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट कर दिया गया।
रायगढ़ में भी रेल यातायात प्रभावित
ट्रेन दुर्घटना की वजह से हावड़ा-मुंबई रूट बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जगह-जगह एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक दिया गया है। दुरंतो और हीराकुंड एक्सप्रेस को रायगढ़ के प्लेटफार्म नंबर 2 में खड़ी कर दिया गया है तो वहीं साउथ बिहार एक्सप्रेस को कोतरलिया स्टेशन में रोक ही दिया गया है। जबकि गोंडवाना एक्सप्रेस को बिलासपुर में ही कंट्रोल कर लिया गया है। जिससे इन ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है। बिलासपुर के पास हुए इस ट्रेन हादसे से अप एंड डाउन दोनों रूटों पर असर पड़ रहा है। रेलवे की ओर से प्रयास किया जा रहा है, एक भी लाइन अगर साफ हो जाये तो ट्रेनों को आगे की ओर रवाना किया जाये ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।



