अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रायगढ़ में अग्र समाज का महाधरना ,सिंध समाज भी धरने पर बैठा

रायगढ़। बीते दिनों अमित बघेल द्वारा अग्रवाल समाज के आराध्य महाराजा श्री अग्रसेन जी पर दिए गए अमर्यादित बयान के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर अग्रवाल समाज आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर अग्रवाल समाज अब सड़क में उतर आया है। अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को रायगढ़ में अग्रवाल समाज ने गांधी प्रतिमा के पास महाधरना दिया और अपने आक्रोश का इजहार किया।

इस महाधरना को सिंधी समाज ने भी अपना पूरा समर्थन दिया और इस प्रदर्शन में शामिल हुए। महाधरना में शामिल होने के लिए व्यापारियों ने अपने-अपने दुकान और प्रतिष्ठान तक बंद रखे। अमित बघेल की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर अग्रवाल समाज के लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त है, अग्रवाल समाज के इस महाधरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापारियों ने अपने अपने दुकान और प्रतिष्ठान तक बंद रखे, सराफा बाजार भी अग्रवाल समाज के समर्थन में पूरी तरह से बंद रहा, तो वहीं शहर के मुख्य बाजार में भी सन्नाटा छाया रहा, अग्रवाल और सिंधी समाज के साथ अन्य समाज के लोगों ने भी इस महा धरना के समर्थन में. अपनी दुकानें बंद रखे.



