रायगढ़

4 नवंबर को सर्व अग्रवाल समाज श्याम टाकीज के सामने करेगा विशाल धरना प्रदर्शन, सुबह से शाम 5:00 बजे तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को करेंगे बंद

रायगढ़। अग्रवाल समाज के शिरोमणि महाराज अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक कुंठित मानसिकता के व्यक्ति की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से अग्र समाज में काफी आक्रोश है। समाज के गणमान्य नागरिकों ने रविवार को अग्रसेन भवन में बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की गई थी। वहीं समाज ने अब सड़क पर उतर कर आंदोलन को और तेज करने तथा मंगलवार 4 नवंबर को सुबह 11 बजे श्याम टॉकीज के सामने अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस धरने में सैकड़ों की संख्या में अग्रवाल समाज के महिला और पुरुष इकट्ठे होने की संभावना है।

इस बारे में अग्रवाल समाज के वरिष्ठों द्वारा बताया गया कि अमित बघेल के द्वारा हमारे आराध्य के बारे में की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर पांच दिन पहले ही समाज के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा रायगढ़ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी गई थी और मामले में एफआईआर दर्ज करने और अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की की गई थी। इसके अलावा 30 अक्टूबर को रायगढ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा अग्रवाल समाज, सिंधी समाज और सतनामी समाज की बैठक ली गई थी। जिसमें समाज के लोगों ने मौखिक रूप से अमित बघेल पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। इसके लिए रविवार को समाज की बैठक में फैसला लिया गया कि 4 नवंबर को सुबह 11:00 बजे श्याम टॉकीज के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं इसमें अग्रवाल समाज के लोगों से आग्रह किया गया है कि शाम 5:00 बजे तक अपनी प्रतिष्ठानों को स्वेच्छा से बंद करें और धरने पर उपस्थित होकर समाज के हित और सम्मान के लिए अपना सहयोग दें।

रविवार को हुई बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि अमित बघेल द्वारा अग्रसेन महाराज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने पूरे समाज की भावनाओं को आहत किया है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे समाज में रोष और बढ़ गया है। यही वजह है कि अब सडक़ पर उतर कर आंदोलन को तेज किया जावेगा। सर्व अग्रवाल समाज ने सभी अग्र भाई माताओं बहनों वरिष्ठजनों से आग्रह किया है कि मंगलवार 4 नवंबर के धरना प्रदर्शन में प्रत्येक घर से सभी की उपस्थिति हो और इस कुंठित मानसिकता के आदमी के ऊपर कार्यवाही को लेकर हम अपना प्रखर विरोध दर्ज करा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button