एनआरवीएम उद्योग को आईएचएसडी ने जारी किया नोटिस,असुरक्षित कार्य पद्यति के कारण भट्ठी नंबर 4 में हादसा,क्रेन ऑपरेटर सहित दो घायल, एक रायपुर रेफर

रायगढ़ 24 अक्टूबर। प्रदेश के प्रख्यात औद्योगिक घराने एनआर ग्रुप के रायगढ़ पूंजीपथरा में स्थित एनआरवीएस उद्योग में आज हुए हादसे की प्रारंभिक जांच के बाद औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने कंपनी के अधिभोगी सह मैनेजर को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है।
इस हादसे में घायल क्रेन ऑपरेटर को जहां उचित इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है तो वहीं दूसरे घायल को प्रारंभिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
उद्योगों की नगरी रायगढ़ में औद्योगिक हादसों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर महीने किसी न किसी प्लांट में हादसे हो रहे हैं और वहां सुरक्षा उपायों को लेकर बरती जा रही लापरवाही की पोल खुलकर सामने आ रही है। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह पूंजीपथरा स्थित एनआर गु्रप के एनआरवीएस प्लांट में एक हादसा हो गया जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बुधवार की सुबह तकरीबन 8 बजे प्लांट के भट्ठी नंबर 4 में बाइलिंग होने से गर्म मटेरियल बाहर आ गया जिसकी चपेट में आने से क्रेन ऑपरेटर रामनयन यादव बुरी तरह से झुलस गया है तो हादसे के बाद भगदड़ मचने से राजू साहू का पैर फैक्चर हो गया। दोनों को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रामनयन की स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है जबकि पैर में फैक्चर होने के कारण राजू साहू को प्रारंभिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इधर, इस हादसे की खबर मिलने के बाद औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और हादसे की जांच की। आईएचएसडी के उप संचालक राहुल पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस मामले में हादसे का कारण असुरक्षित कार्यपद्यति पाया गया है। ऐसे में प्लांट के अधिभोगी सह मैनेजर को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब मांगा गया है। प्रबंधन की ओर से जवाब प्रस्तुत करने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी।



