राजनीतिछत्तीसगढ़रायगढ़

भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक

रायगढ़:- भारतीय जनता पार्टी अपने संगठनात्मक मूलमंत्र “सेवा ही संगठन” को चरितार्थ करते हुए आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देशभर में सेवा पखवाड़ा का आयोजन करने जा रही है। इस सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच बनाना, सेवा कार्यों को जन-आंदोलन का स्वरूप देना और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सेवा भावना को व्यवहार में लाना है।

सेवा पखवाड़ा के बारे में वृहद जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अरुण धर दीवान ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अवसर पर पूरे जिले में सेवा से जुड़े प्रमुख कार्यक्रम आयोजित होंगे।इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता जिलेभर में विभिन्न सेवा एवं जनकल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, नेत्र जाँच एवं दवा वितरण कार्यक्रम वृक्षारोपण अभियान, जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम,गाँव-शहर की गलियों, तालाबों, सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान,गरीब, वंचित, निराश्रितों एवं जरूरतमंदों को सहयोग और सेवा,स्वावलंबन एवं कौशल विकास से जुड़े आयोजित किये जायेंगे। सेवा पखवाड़ा के लिए जिला स्तर पर टीम की भी घोषणा की गई है जिसमे जिला महामंत्री जतिन साव को जिला संयोजक एवम सह संयोजक के रूप में सनत नायक,गोकुल यादव,पावन अग्रवाल एवं रीना भगत को जिम्मेदारी दी गई है,इसके साथ ही 24 मंडलो के लिए अलग अलग पदाधिकारियों को मण्डल प्रभारी और मंडल संयोजक एवं सह संयोजक की भी जिम्मेदारी दी गई है।

जिला महामंत्री और कार्यक्रम के संयोजक जतिन साव ने जानकारी देते हुए कहा कि यह सेवा पखवाड़ा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से आरंभ होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक चलेगा। इन 16 दिनों में प्रत्येक कार्यकर्ता समाज की सेवा में जुटेगा और संगठन के संकल्प “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” को साकार रूप देगा। जिसके लिए 10 सितम्बर बुधवार को श्री भूपेन्द्र सवन्नी,अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण ( क्रेड़ा ) पूर्व प्रदेश महामंत्री – भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़. के उपस्थिति में जिला भाजपा कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यशाला भी आयोजित है।

जिला महामंत्री विकास केडिया ने भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों,सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस सेवा पखवाड़ा से जुड़कर न केवल समाज में योगदान दें बल्कि राष्ट्रनिर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार भी बनें।

उक्त विज्ञप्ति जिला भाजपा के सह प्रवक्ता अशोक अग्रवाल द्वारा जारी की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button