आंबेडकर चौक स्थित हनुमान मंदिर में विशाल भंडारा,प्रसाद पाने उमडे श्रद्धालु,दो दशकों से प्रतिवर्ष हनुमान जयंती पर भंडारे का आयोजन

रायगढ़ । हनुमान जयंती के पावन अवसर पर 12 अप्रैल को शहर के विभिन्न मंदिरों में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की। इसी कड़ी में नगर के आंबेडकर चौक स्थित हनुमान मंदिर में भी बजरंग बली की विशेष आराधना कर भंडारा लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि पवनसुत के अनन्य भक्त,रेलवे ठेकेदार व भोजपुरी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व जगरनाथ तिवारी ने करीब दो दशक पहले चक्रधर नगर रेलवे क्रासिंग के पास हनुमंत प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की थी।इसके बाद से अनवरत हनुमान जन्मोत्सव पर उनके द्वारा सपरिवार मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर भंडारा लगाया जाता है।दशकों से जारी इस परंपरा का निर्वहन इस बार भी शनिवार को हनुमान जयंती पर किया गया।मंदिर में आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का प्रसाद वितरित किया गया। इसके अलावा,मंदिर में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ भी किया गया।
श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान की भक्ति में लीन होकर उनकी आराधना की और अपने जीवन में सुख-शांति की कामना की।इस अवसर पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य की भक्ति में डूबकर अपने जीवन को धन्य बनाया।आंबेडकर चौक हनुमान मंदिर पर भक्त श्रद्धालुओं को विधिवत् भोजन प्रसाद वितरण मे स्वयं जगरनाथ तिवारी श्रीमती,विजय लक्ष्मी तिवारी सपरिवार के अलावा अमरनाथ तिवारी,धरम तिवारी,सुमित दुबे,उमेश यादव,तिलक देवांगन,सुनील विश्वकर्मा, तेजराम यादव,विजय श्रीवास,संतोष बिहारी, राममिलन केवट आदि की उत्कृष्ट भूमिका रही
हरेराम तिवारी ,वरिष्ठ पत्रकार




