
रायगढ़। भारत में 1998 से 2019 तक हुए लोकसभा के छै चुनावों के चुनाव परिणाम क्या कहानी कहते हैं उसके बारे में हम चर्चा कर रहे हैं ।
12 वीं लोकसभा के लिए 1998 के चुनाव में भाजपा को 182 सीट और 25 .59%वोट मिले थे।जबकि कांग्रेस को 141 सीट और 25.82%वोट मिले थे।
13 वीं लोकसभा के लिए 1999 के चुनाव में भाजपा को 182 सीटऔर 23 .75 %वोट मिले थे ।जबकि कांग्रेस को 114 सीट और28.30%वोट मिले थे।
14 वीं लोकसभा के लिए 2004 में हुए आम चुनाव में कांग्रेस को 145 सीट मिली थी और 26.53 %वोट प्राप्त हुए थे ।इसके मुकाबले भाजपा को 138 सीट मिली और 22.16%वोट प्राप्त हुए ।
15 वीं लोकसभा के लिए 2009 में हुए आम चुनाव में कांग्रेस को 206 सीट मिली और 28 .55%वोट मिले थे ।जबकि भाजपा को 116 सीट और 18.80%वोट मिले थे ।
16 वीं लोकसभा के लिए 2014 में सम्पन्न हुए लोकसभा के चुनाव में भाजपा को बहुमत मिला और उसे 282 सीटें प्राप्त हुई तथा 31.34%वोट प्राप्त हुए।इस चुनाव में कांग्रेस ने अपने चुनावी इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन किया और उसे मात्र 44 सीटों पर संतोष करना पड़ा उसे 19 .52 %वोट प्राप्त हुए।
सत्रहवीं लोक सभा के गठन के लिए भारतीय आम चुनाव, देशभर में 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच 7 चरणों में अयोजित कराये गये। चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किये, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की, और अपने पूर्ण बहुमत बनाये रखा और भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 353 सीटें जीतीं। भाजपा ने 37.36% वोट हासिल किए, जबकि एनडीए का संयुक्त वोट शेयर 60.37 करोड़ वोटों का 45% था। कांग्रेस पार्टी ने 52 सीटें जीतीं और उसे 19.52% वोट प्राप्त हुए थे।कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 92 सीटें जीतीं। अन्य दलों और उनके गठबंधन ने भारतीय संसद में 97 सीटें जीतीं।



