पूंजी पथरा के मां मनी उद्योग मेंभीषण दुर्घटना ,पिघले लोहे और गर्म भाप की चपेट में आकर 4 झुलसे ,दो रायपुर रिफर

रायगढ़ 15 मई । पूंजीपथरा स्थित मां मनी प्लांट में बीती रात हुई एक भयंकर दुर्घटना में इंडक्शन फर्नेस में ब्लास्ट होने से वहां काम कर रहे चार मजदूर पिघले लोहे और गर्म भाप की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये। इस घटना के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में चारों घायल मजदूरों को जिंदल फोर्टिज अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां दो मजदूरों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें रायपुर रिफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना के बाद औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग और पुलिस की टीम ने भी अपनी जांच शुरू दी है।
रायगढ़ जिले के अंदर संचालित उद्योगिन में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और आये दिन दुर्घटनाओं की खबरे आती रहती हैं । उद्योगों के कार्य स्थल में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते हर महीने किसी न किसी उद्योग में हादसे हो रहे हैं। कहीं किसी मजदूर की जान जा रही है तो किसी हादसे में श्रमिक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। खासकर रायगढ़,सराईपाली , पूंजीपथरा ,पूंजी पथरा , औद्योगिक पार्क एरिया में स्थापित उद्योगों के अलावा रायगढ़ के पूर्वांचल के उद्योगों में कारखाना अधिनियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार और गुरूवार की दरम्यानी रात पूंजीपथरा क्षेत्र में उस समय हड़कंप सा मच गया जब मां मनी प्लांट के इंडक्शन फर्नेस में ब्लास्ट हो गया और वहां कार्यरत चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये। बताया जा रहा है कि रात करीब डेढ़ बजे चार अनुज कुमार, सुधीर कुमार, रामानंद साहनी और संजय श्रीवास्तव इंडक्शन फर्नेस में मेंटनेस का काम कर रहे थे। इसी दौरान फर्नेस ब्लास्ट हो गया और गर्म भाप के साथ नीचे से मेटल निकलने से चारों मजूदर उसकी चपेट में आ गये। इस हादसे से इंडक्शन फर्नेस सेक्शन में हड़कंप सा मच गया। ऐसे में आनन-फानन में किसी तरह से चारों घायलों को वहां से बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए जिंदल फोर्टिज हास्पीटल लाया गया जहां दो मजदूरों की स्थिति गंभीर होने के कारण गुरूवार की सुबह रामानंद और अनुज को रायपुर रिफर कर दिया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ हादसे की खबर मिलने के बाद औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग और पूंजीपथरा पुलिस की टीम ने भी मौके पर अपनी जांच शुरू कर दी है। जांच में प्रथमदृष्टया ही कार्यक्षेत्र में सुरक्षा को लेकर अनदेखी करने का मामला सामने आने की बात कही जा रही है । फिलहाल इस हादसे के बाद इंडक्शन फर्नेस में उत्पादन पर रोक लगा दिया गया है। औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम इस हादसे की पूरी बारीकी के साथ जांच कर रही है और हादसे के वक्त वहां मौजूद इंचार्ज और अन्य मजदूरों के बयान भी दर्ज कर रही है।