अग्निवीर सेना भर्ती में आए अभ्यर्थियों की यथासंभव सहयोग-कमिश्नर क्षत्रिय ,अग्निवीर सेना भर्ती रैली में आए युवाओं का अतिथियों की तरह किया जा रहा है स्वागत –
रायगढ़। रायगढ़ स्टेडियम में मंगलवार से अग्निवीर सेना भर्ती प्रारंभ हो गया है। भर्ती में शामिल होने शहर आए युवाओं का अतिथियों की तरह स्वागत किया जा रहा है। प्रतिदिन विभिन्न जिलों के अभ्यर्थियों के लिए रात 10 बजे से शारीरिक मापदंड एवं प्रक्रिया सुबह तक जारी रहती है। इसमें कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने शहरवासियों से अग्निवीर सेना भर्ती में आए अभ्यर्थियों की यथासंभव सहयोग करने की अपील की है।
अग्निवीर सेना भर्ती के लिए कलेक्टर श्री कार्तिकया गोयल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन एवं अन्य विभाग की टीम द्वारा पहले से ही तैयारी पूर्ण कर ली गई थी। विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों को केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में बने सामुदायिक एवं मंगल भावनाओं में निशुल्क ठहरने की व्यवस्था की गई है, जहां उन्हें साफ सुथरा शौचालय, नहाने, फ्रेश होने की भी सुविधा मिल रही है। इसमें सभी सामुदायिक भवनों में अभ्यर्थियों के आराम करने, सोने के लिए आवश्यकता अनुसार गद्दा, तकिया एवं ठंड से बचने कंबल की व्यवस्था की गई है। सभी सामुदायिक भवनों में अलाव भी जलाने के निर्देश दिए गए हैं। अग्निवीर सेना भर्ती में आए युवा उम्मीदवारों के ठहरने वाले सामुदायिक भवनों में प्रति दिवस समय-समय पर समुचित सफाई व्यवस्था करने एवं शुद्ध पीने की पानी व्यवस्था करने निर्देशित किया गया है। इसमें नगर निगम की विभिन्न टीम निर्धारित की गई है। पहले दिन यानी मंगलवार की शाम अग्निवीर भर्ती में पहुंचे युवा अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन एवं शहर के सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से भोजन पैकेट दिया गया। इसी तरह बुधवार की सुबह नाश्ते में पोहा दिया गया। निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने शहरवासियों से अग्निवीर भर्ती मैं शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रायगढ़ जिले के मेहमान के रूप में मानकर यथासंभव मदद करने की अपील की है।
इसी तरह कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने शहर के होटल, लॉज संचालकों एवं ऑटो रिक्शा चालकों से भी भर्ती में शहर पहुंचे उम्मीदवारों से निर्धारित शुल्क या उसमें संभव हो तो कुछ छूट देने की अपील गई है।
रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में लगाया गया हेल्प डेस्क
जिला प्रशासन, निगम प्रशासन के माध्यम से रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में हेल्प डेस्क लगाया गया है, जहां गठित टीम के कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। यहां ट्रेन या बस से पहुंचने वाले युवा उम्मीदवारों का शहर में स्वागत करने के साथ उनके ठहरने के स्थलों, ट्रांसपोर्ट की सुविधा एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है।