शासन की जनोन्मुखी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन पहली प्राथमिकता होगी : कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

रायगढ़ 28 अप्रैल ।रायगढ़ जिले के कलेक्टर का का कार्यभार सम्हालने के बाद नवनियुक्त कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज शाम कलेक्टोरेट में प्रेस से परिचयात्मक मुलाकात की और उनसे बातचीत की। सबसे पहले उन्होंने अपना परिचय दिया और बताया कि रायगढ़ उनके लिए नया नहीं है बल्कि रायगढ़ में वे बतौर सहायक कलेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं और अब पूरे जिले की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य शासन की जनता की भलाई की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन कराना और जन जन तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि शासन ने जनता की सेवा करने के लिए उन्हें यहां भेजा है और वह यहां जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक मैं कार्यालय में रहूंगा, जनता के लिए उपलब्ध रहूंगा।
दंतेवाड़ा जिले में कलेक्टर के रूप में किये गए कार्य के अनुभव की चर्चा करते हुए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि
पिछले डेढ़ सालों में नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में हमने प्रयास किया कि शासन की योजनाओं को लेकर लगातार लोगों के बीच पहुंचे और उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करें। शासन प्रशासन के प्रयासों से वहां स्थितियों में तेजी से सुधार हुआ है।




