जे सी आई सिटी के तत्वाधान में 13 और 14 जनवरी को काईट फेस्टिवल

रायगढ़ 14 जनवरी ।जे सी आई सिटी रायगढ़ द्वारा 13 एवं 14 जनवरी को नटवर स्कूल के प्रांगड़ में 11 वें काईट फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा है ।
इस दौरान जहाँ कई प्रकार के खेल और विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।
मकर संक्रांति के अवसर पर जे सी आई के इस आयोजन के दौरान जहाँ पतंगबाजी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी वहीं पतंग उड़ाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ।उक्ताशय की जानकारी आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी गई।

जे सी आई द्वारा 2013 से रायगढ़ में कोरोना काल को छोड़कर काईट फेस्टिवल का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इस बार इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण बच्चों का कार्निवल होगा जिसे मैदान में निकाला जाएगा।
अध्यक्ष जेसी आयुष मोदी, सेक्रेटरी जेसी सुमित बट्टीमार, पास्ट प्रेसिडेंट जेसी अजय अग्रवाल , सचिन बंसल और सभी मेंबर उपस्थित थे इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी नितेश अग्रवाल ,द्वारा मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए यह बताया गया कि उक्त पतंग महोत्सव के माध्यम से हम अपनी संस्कृति को आम लोगों के मध्य कैसे जीवित रख सकते हैं । क्योंकि भारतीय दर्शन के अनुसार हर महोत्सव का अपना एक विशेष स्थान और महत्व होता है और नई पीढ़ी को इन सब सुअवसरों का अवश्य लाभ लेते हुए अपनी संस्कृति से भी रूबरू होना चाहिए । उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआर मार्केटिंग के डायरेक्टर जेसी सुमन दत्ता ने दी।



