रायगढ़
हर घर दिवाली अपनों की दिवाली
रायगढ़ 29 अक्टूबर । रायगढ़ पुलिस विभाग सहयोगी नागरिक संगठनों के साथ मिलकर दिनांक 30.10.2024 (बुधवार) को प्रातः 11:00 बजे से शहर के विभिन्न वृद्धाश्रम, अनाथालयों, दिव्यांग आश्रमों तथा बाल गृह एवं मूकबधिर आश्रम में *”हर घर दिवाली, अपनों की दिवाली”* के तहत दीपोत्सव पर्व मनाया जावेगा । यह कार्यक्रम(1) उम्मीद दिव्यांग आश्रम पहाड़ मंदिर, चक्रधरनगर (2) वृद्ध आश्रम पहाड़ मंदिर, चक्रधरनगर (3) चक्रधर बाल सदन, रायगढ़ (4) जय बूढ़ी दाई दिव्यांग आश्रम, कोसमनारा में आयोजित किया जाएगा।