रायगढ़ 9 मार्च ।कलम के धनी ,पत्रकारिता के क्षेत्र में गहरी पकड़ रखने वाले ,पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले ,कार्टूनिस्ट,व्यंग्यकार और रंग मंच से भी जुड़े रहने वाले ,भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता और भाजपा के पक्ष को मजबूती से रखने वाले रायगढ़ के आलोक सिंह को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु साय का प्रेस अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
आलोक सिंह की इस नियुक्ति से पूरे रायगढ़ में हर्ष व्याप्त है और यह उम्मीद करते हैं कि आलोक सिंह पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे और प्रेस तथा शासन के बीच एक सेतु का कार्य करेंगे ।