रायगढ़

केन्द्र सरकार का लक्ष्य दीदीयों को लखपति बनाना है इसलिए लखपति दीदीयोजना लाई गई है: विजय अग्रवाल

रायगढ़ । रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मल्दा  में भारतीय स्टेट बैंक शाखा पुसौर,सरिया, बरमकेला, कोड़ातराई द्वारा आयोजित एक दिवसीय बृहद स्व सहायता समूह शिविर में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल शामिल हुए जिनका बैंक प्रबंधन एवं महिला समूहों ने आत्मीय स्वागत किया।उन्होंने ग्रामीण अंचलों से आई स्व सहायता समूह की महिलाओं को  स्वरोजगार के अंतर्गत लोन स्वीकृत पत्र प्रदान किया इससे ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं में आत्मनिर्भरता आएगी एवं आमदनी के स्रोत भी बढ़ेंगे अपने संक्षिप्त उदबोधन में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने
कहा कि केन्द्र सरकार का लक्ष्य दीदीयों को
लखपति बनाना है इसके लिये लखपति दीदी
नाम से योजना लाया गया है जो महिलाओं को
सीधा सीधा लाभ मिल रहा है।  लखपति दीदी योजना से महिलाओं को सशक्त बनाने की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता मिलती है और वह अपना व्यवसाय और अपना काम कर सकती है।   मोदी सरकार के द्वारा लॉन्च किए जाने के बाद इसे सभी राज्यों में लागू कर दिया गया है। यह योजना में केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाती है बल्कि उन्हें अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए भी प्रेरित करती है। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनती है और तकनीकी कार्यों का प्रशिक्षण लेने में सक्षम होती है । शिविर में प्रमुख रूप से श्री नीरज प्रसाद जी स्टेट हेड महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश भारतीय स्टेट बैंक नेटवर्क 3 भोपाल  से उपस्थित थे।

मेहनत के साथ
आगे बढ़ने की नियत से जज्बा लेकर कोई दो
कदम चलेगा तो हम चार कदम बढायेंगे।
उक्ताशय   पुसौर के ग्राम पंचायत मल्दा में
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की
आसंदी से स्टेट बैंक प्रबंधन के छत्तीसगढ
और मध्यप्रदेश के स्टेट हेड महाप्रबंधक
नीरज प्रसाद जी उन लोगों के लिये कहा जो
ईमानदारी के साथ अपनी व्यवसायिक
प्रतिष्ठान चलाते हैं और लिये हुये ऋण को
समय में अदा करते हैं।
बृहद  स्व सहायता समूह का शिविर  कार्यक्रम
पुसौर स्टैट बैंक प्रबंधक मधुकर श्रीवास्तव,
कोडातराई स्टैट बैंक प्रबंधक दिपेन्द्र शर्मा,
तथा सरिया प्रबंधक प्रविण कुमार मेहर की
अगुवाई में उक्त कार्यक्रम आयोजित हुआ
जहां तीनों बैंक से जुडे 40 महिला स्व
सहायता समुह एवं उनके सदस्यगण शामिल
हुये। जिसमें
सर्वप्रथम सभी महिला समूह एवं बैंक से जुड़े
लोग आये और इसी बीच भोपाल वृत्त के
नेटवर्क 3 के महा प्रबंधक नीरज प्रसाद एवं
रायगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार
जी एवं पूर्व विधायक विजय अग्रवाल जी का आगमन हुआ जिनका आतिशबाजी
एवं उडीसा के भव्य नाच गाना के साथ
स्वागत हुआ।

वहीं गोतमा के सरपंच आशीष कुमार गुप्ता
एवं मल्दा के सरपंच भी मंचासीन हुये।
कार्यक्रम के बीच कुछ लोक रंजन एवं
शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का मंचन हुआ।

उदबोधन के दौर में सक्रिय महिला समुह
एवं विहान से जुड़े लोगों ने बैंक द्वारा वितरण
किये जा रहे लोन व्यवस्था की तारीफ की वहीं
बैंक प्रबंधन के लोगों ने भी कहा कि महिला
समूह ईमानदारी से लोन पटा रहे हैं इसलिये
कोई खाता एनपीए नहीं है।   शिविर में
35 महिला समूहों को एक करोड़ 5
लाख रूपये का लोन वितरण हुआ है जो सभी
नियमित रूप से चल रहे हैं और कोई खाता
एनपीए नहीं हुआ है वहीं मल्दा में 4 ट्रेक्टर
लोन भी दिया गया है जो कुल दो दिन में
स्वीकृत कर लोन राशि वितरण किया
गया और टोटल लोन राशि एक करोड 60
लाख रूपये का हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button